कोविड-19 से प्रभावित अधिकतर लोगों के फेफड़े ठीक हो गए : अध्ययन

कोविड-19 से प्रभावित अधिकतर लोगों के फेफड़े ठीक हो गए : अध्ययन

कोविड-19 से प्रभावित अधिकतर लोगों के फेफड़े ठीक हो गए : अध्ययन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 26, 2020 10:14 am IST

लंदन, 26 नवंबर (भाषा) कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित रोगियों के फेफड़ों के उत्तक अधिकतर मामलों में ठीक हो गए। एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है।

नीदरलैंड के रेडबाउंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि अस्पतालों के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती रोगी ज्यादा अच्छे तरीके से ठीक हो पाए।

‘क्लीनिकल इन्फेक्शियस डिजीजेज़’ पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है। कोविड-19 से बुरी तरह संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके 124 रोगियों को इस अध्ययन में शामिल किया गया।

 ⁠

रोगियों की जांच सीटी स्कैन से की गई और उनके फेफड़ों की भी जांच की गई। तीन महीने के बाद शोधकर्ताओं ने जायजा लिया और पता चला कि रोगियों के फेफड़ों के उत्तक अच्छी तरह से ठीक हो चुके हैं।

शोधकर्ताओं ने बताया कि फेफड़े के उत्तक में क्षति सामान्य तौर पर सीमित थी और उन रोगियों में ज्यादा थी जिनका इलाज आईसीयू में हुआ।

अध्ययन के मुताबिक, तीन महीने के बाद सबसे सामान्य शिकायत थकान, सांस फूलना और सीने में दर्द की थी।

फेफड़ा रोग विशेषज्ञ ब्रैम वान डेन बॉर्स्ट ने कहा, ‘‘निमोनिया या एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) से ठीक हुए मरीजों की भांति लक्षण इन रोगियों में भी दिखे, जिनमें फेफड़ों में तरल पदार्थ जम जाता है।’’

अध्ययन में रोगियों को तीन श्रेणियों में विभक्त कर दिया गया — एक समूह जो आईसीयू में भर्ती था, दूसरे समूह में अस्पताल के नर्सिंग वार्ड में भर्ती रोगी थे और ऐसे लोग तीसरे समूह में थे जिनमें लक्षण थे लेकिन वे घर पर ही रहे।

अध्ययन में आकलन किया गया कि तीन महीने के बाद रोगियों पर क्या प्रभाव रहा।

भाषा नीरज नीरज मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में