मैक्रों ने जुलाई में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा का निमंत्रण स्वीकार किया : बकिंघम पैलेस

मैक्रों ने जुलाई में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा का निमंत्रण स्वीकार किया : बकिंघम पैलेस

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 08:25 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 8:25 pm IST

लंदन, 13 मई (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जुलाई में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे। बकिंघम पैलेस (ब्रिटेन का शाही महल) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मैक्रों की यात्रा ऐसे समय में होगी, जब दोनों देश रूसी आक्रामकता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक व्यापार नीति से होने वाले आर्थिक नुकसान से निपटने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं।

बकिंघम पैलेस के मुताबिक, मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगेट के साथ आठ से 10 जुलाई तक ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे और इस दौरान दोनों विंडसर कैसल में ठहरेंगे।

तारीखों की घोषणा से यह स्पष्ट है कि मैक्रों की राजकीय यात्रा ट्रंप के संभावित दौरे से पहले होगी। फरवरी में अमेरिका की यात्रा के दौरान महाराज चार्ल्स तृतीय ने ट्रंप को ब्रिटेन की दूसरी आधिकारिक यात्रा करने का निमंत्रण दिया था। हालांकि, इस यात्रा की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है।

एपी पारुल धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)