मैक्रों ने शिक्षक की हत्या के लिए आतंकवादी संगठन को ठहराया जिम्मेदार

मैक्रों ने शिक्षक की हत्या के लिए आतंकवादी संगठन को ठहराया जिम्मेदार

मैक्रों ने शिक्षक की हत्या के लिए आतंकवादी संगठन को ठहराया जिम्मेदार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: October 21, 2020 9:22 am IST

पेरिस, 21 अक्टूबर (भाषा) फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने एक शिक्षक का सिर कलम किए जाने की घटना के लिए मंगलवार को एक घरेलू आतंकवादी इस्लामवादी संगठन को ‘‘प्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार ठहराया।’’

मैक्रों ने कहा कि संगठन को बुधवार को भंग करने का आदेश दिया जाएगा, जब शिक्षक की निंदा करने वाली मस्जिद को भी बंद किया जाएगा।

कट्टरपंथी इस्लामवादियों से निपटने के लिए कार्यरत क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मैक्रों ने कहा कि अन्य संगठनों और लोगों पर भी नजर है और उन्हें भी बंद या नियंत्रित किया जाएगा।

 ⁠

गौरतलब है कि फ्रांस में गत शुक्रवार को शिक्षक सैम्यूल पैटी का सिर कलम कर दिया गया था। बाद में पुलिस ने हमलावर को गोली से मार दी थी।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस महीने के शुरू में पैटी ने छात्रों को मोहम्मद पैगंबर के कार्टून दिखाए थे जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई।

हत्या के मामले में 16 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। इसमें हमलावर के परिवार के लोग और पांच छात्र भी शामिल हैं।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में