महाराजा चार्ल्स तृतीय अपनी फ्रांस यात्रा के दूसरे दिन नोट्रे डेम कैथेड्रल पहुंचे
महाराजा चार्ल्स तृतीय अपनी फ्रांस यात्रा के दूसरे दिन नोट्रे डेम कैथेड्रल पहुंचे
पेरिस, 21 सितंबर (एपी) ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने फ्रांस की अपनी राजकीय यात्रा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पेरिस के कामकाजी वर्ग, युवा खिलाड़ियों के साथ बैठक करने के बाद आग से क्षतिग्रस्त नोट्रे डेम कैथेड्रल के सामने रुके।
इससे पहले महाराजा चार्ल्स तृतीय ने फ्रांस के सांसदों को संबोधित करते हुए फ्रांस और ब्रिटेन के ‘अपरिहार्य संबंध’ और यूक्रेन में युद्ध व जलवायु परिवर्तन सहित वैश्विक चुनौतियों से निपटने में उनकी क्षमता की सराहना की।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगित मैक्रों के साथ चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने नोट्रे डेम में चल रहे नवीकरण कार्य के बारे में एक प्रस्तुति देखी। इससे एक दिन पहले ही चार्ल्स ने कहा था कि वह अप्रैल 2019 में ‘‘भयंकर आग में इस तरह की तबाही से पूरी तरह से स्तब्ध हैं।’’
चार्ल्स और कैमिला सुरक्षा कारणों से कैथेड्रल में प्रवेश नहीं कर पाये, लेकिन मैक्रों ने उन्हें प्रवेश द्वार को करीब से देखने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान वहां कार्यरत श्रमिकों ने चार्ल्स का अभिवादन किया और तस्वीरें लीं। कैथेड्रल अगले साल के अंत में फिर से खुलने वाला है।
इससे पहले सीनेट में एकत्रित ऊपरी और निचले सदनों के सांसदों ने अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए महाराजा चार्ल्स का गर्मजोशी से स्वागत किया।
चार्ल्स ने कहा, ”दोनों देशों के बीच साझेदारी का बना रहना वाकई बहुत जरूरी है, क्योंकि साथ मिलकर हम इस दुनिया की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।” चार्ल्स ने कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस के सबसे करीबी और अच्छे दोस्तों में से एक रहेगा।
उन्होंने कहा, ” यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के जवाब में हमारी प्रतिबद्धता और हमारा गठबंधन पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।”
वहीं राजधानी के उत्तर में स्थित सेंट-डेनिस में, चार्ल्स ने युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। यह क्षेत्र अगले साल के ओलंपिक में एक प्रमुख आयोजन स्थल होगा।
एपी अमित संतोष
संतोष

Facebook



