Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में बड़ा हादसा, बम ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में बड़ा हादसा, बम ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में बड़ा हादसा, बम ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

Pakistan Bomb Blast/ Image Credit: V Chandramouli X Handle

Modified Date: April 28, 2025 / 09:10 pm IST
Published Date: April 28, 2025 9:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दक्षिण वजीरिस्तान जिले में शांति समिति के कार्यालय के बाहर बम विस्फोट हुआ।
  • विस्फोट में सात की मौत, नौ अन्य घायल।
  • विस्फोट के बाद शांति समिति कार्यालय पूरी तरह नष्ट हो गया।

पाकिस्तान। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में स्थित पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व गढ़ में सरकार समर्थक शांति समिति के कार्यालय के बाहर सोमवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: Congress MLA Asif Masood Got Threats: ‘कल मसूद को मार दूंगा, देशहित में मारना पसंद’ कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर खुलेआम ऐलान

स्थानीय पुलिस प्रमुख उस्मान वजीर ने बताया कि यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के मुख्य शहर वाना में हुआ। अस्पताल प्रशासन के अनुसार विस्फोट के बाद 16 घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से सात ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । अब तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 ⁠

Read More: परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र, जनेऊ उतारने की जरूरत नहीं, रेलवे ने दी अहम जानकारी 

उन्होंने कहा कि बम ने शांति समिति के कार्यालय को निशाना बनाया, जो सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान तालिबान का विरोध करती है। समिति स्थानीय लोगों के बीच विवादों को सुलझाने में भी मदद करती है।

Read More: Multibagger Penny Stocks: 2.50 में निवेश करने वाले को मिला 1,181 रुपये का रिटर्न, पेनी स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया 4.72 करोड़ 

यह बम विस्फोट ऐसे समय हुआ जब सेना ने हाल ही में कहा कि एक बड़े अभियान में सैनिकों ने अफगानिस्तान से देश में घुसने की कोशिश कर रहे 54 आतंकवादियों को उत्तरी वजीरिस्तान जिले में मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि शांति समिति कार्यालय की इमारत नष्ट हो गई तथा कई लोग मलबे में फंस गए।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में