ममदानी को ट्रंप से मुलाकात की उम्मीद, कीमतें कम करने के मुद्दे पर करना चाहते हैं चर्चा

ममदानी को ट्रंप से मुलाकात की उम्मीद, कीमतें कम करने के मुद्दे पर करना चाहते हैं चर्चा

ममदानी को ट्रंप से मुलाकात की उम्मीद, कीमतें कम करने के मुद्दे पर करना चाहते हैं चर्चा
Modified Date: November 18, 2025 / 09:48 am IST
Published Date: November 18, 2025 9:48 am IST

न्यूयॉर्क, 18 नवंबर (एपी) न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर यह पता लगाना चाहते हैं कि राजनीतिक रूप से विपरीत ध्रुवों पर होने के बावजूद वे कीमतें कम करने के मुद्दे पर किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं, जो उनकी चुनावी जीत का केंद्रीय आधार रहा है।

ममदानी ने ब्रोंक्स में पुष्टि की कि उनके दल ने संभावित बैठक के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया है।

ट्रंप ने रविवार रात संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने ममदानी से मिलने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, ‘हम कुछ न कुछ समाधान निकालेंगे।’ वह फ्लोरिडा में सप्ताहांत बिताने के बाद वाशिंगटन लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

 ⁠

ममदानी ने कहा कि यह प्रस्ताव ऐसे किसी भी व्यक्ति से मिलने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो शहर की सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है, जिसमें बढ़ती लागत को नियंत्रित करना भी शामिल है।

ममदानी ने संघीय सरकार के ‘शटडाउन’ के दौरान पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम या ‘एसएनएपी’ नामक खाद्य सहायता कार्यक्रम के लिए धन में कटौती करने के ट्रंप के प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति ने एक अभियान चलाया जिसमें उन्होंने सस्ता किराना सामान उपलब्ध कराने और जीवन-यापन की लागत कम करने के वादे की बात की थी।’

नव-निर्वाचित मेयर ने ‘पार्ट ऑफ द सॉल्यूशन’ (पीओटीएस) का दौरा करने के बाद कहा, ‘हम देख रहे हैं कि उनके और वाशिंगटन में उनके प्रशासन के कार्यों का न्यूयॉर्क वासियों पर बिल्कुल विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।’

उन्होंने न्यूयॉर्क वासियों को ‘‘ऐसे संघीय प्रशासन से बचाने की शपथ ली, जो इस शहर के लोगों की सेवा करने के बजाय उन्हें भूखा मारना चाहता है।’’

एपी

सुमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में