शादीशुदा महिला शिक्षक अपने छात्र के साथ बनाती थी शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा
शादीशुदा महिला शिक्षक अपने छात्र के साथ बनाती थी शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा
ओकलाहोमा। अमेरिका के ओकलाहोमा से एक चौकाने वाली खबर सामने में जिसके मुताबिक यहां की एक महिला शिक्षक ने अपने छात्र को अपनी शारीरिक भूख मिटाने के लिए इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं महिला ने उसके छात्र के साथ अपने कुछ आपत्तिजनक फोटो भी खींचे जिसे बाद में उसने उस छात्र के साथ शेयर किया। जैसे ही मामले की खबर युवक के परिजनों को पता चली उन्होंने महिला के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया।
मॉडल ने नए अंदाज में किया एक्सरसाइज…
दरअसल पुरा मामला कुछ यूं है, अंग्रेजी वेबसाइट मेंल आॅनलाइन के मुताबिक ओकलाहोमा के युकोन हाई स्कूल की केमिस्ट्री शिक्षक हंटर डे के खिलाफ उनके स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के परिजनों के पुलिस में शिकायत कि परिजनों का आरोप है कि महिला टीचर ने छात्र के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाकर उसके फोटो खींच लिए है।

इस बात की जानकारी परिवार वालों को भी तब लगी जब उन्होंने अपने बेटे का फोन चेक किया जिसमे उन्हें महिला टीचर की कुछ अश्लील तस्वीरें देखी आगे देखने पर उन्हें दोनों की आपत्तीजन तस्वीरें भी मिली।
मिस्र की माॅडल ने ऐसे केला खाया कि हो गई जेल, देखिए वीडियो
शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने महिला टीचर हंटर डे को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और अपने पति की गैरमौजूदगी में छात्र को अपने घर बुलाकर उससे संबंध बनाती है।
![]()
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला पर दूसरी डिग्री का रेप केस दायर किया। जिसके तहत बच्चे को पोर्नोग्राफी उस तकनीका उपयोग करके नाबालिग से संबंध बनाने का दोषी मानते हुए महिला टीचर पर 85,000 डाॅलर का जुर्माना लगाया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



