यहां हवाई अड्डे के बाहर भीषण विस्फोट, कम से कम 8 लोगों की मौत |

यहां हवाई अड्डे के बाहर भीषण विस्फोट, कम से कम 8 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर बुधवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : January 12, 2022/6:38 pm IST

blast outside Mogadishu airport

मोगादिशु, 12 जनवरी (एपी) सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर बुधवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

मदीना अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर अब्दुलकादिर आदम ने हताहतों की संख्या के संबंध में जानकारी दी।

read more: BJP से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ वारंट जारी, जानिए वजह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वहां से गुजर रहे संयुक्त राष्ट्र के काफिले को निशाना बनाया गया है। विस्फोट बेहद कड़ी सुरक्षा वाले हवाई अड्डे की ओर जाने के रास्ते की जांच चौकी पर हुआ।

अमीन एम्बुलेंस सेवा के संस्थापक अब्दुलकादिर अदान ने ट्वीट किया है कि मोगादिशु में ‘‘लोगों के हताहत होने से वह बहुत दुखी हैं।’’ उन्होंने मौके पर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों की तस्वीर भी साझा की है।

read more: जेल में बंद हत्यारे कैदी से इश्क लड़ा रहीं जज, ‘किस’ करते हुए CCTV में हुईं कैद

अल कायदा से जुड़ा आतंकवादी संगठन अल शबाब जिसका सोमालिया के कई हिस्सों पर नियंत्रण है, अकसर राजधानी के महत्वपूर्ण इलाकों में धमाकों को अंजाम देता है।

 

 
Flowers