रिपोर्ट में दावा, आईफोन पर हो रही ट्रंप की हर बातचीत को सुन रहे हैं रुस और चीन

रिपोर्ट में दावा, आईफोन पर हो रही ट्रंप की हर बातचीत को सुन रहे हैं रुस और चीन

रिपोर्ट में दावा, आईफोन पर हो रही ट्रंप की हर बातचीत को सुन रहे हैं रुस और चीन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 25, 2018 8:49 am IST

वाशिंगटन अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन कॉल्स को लेकर सनसनीखेज जानकारी दी है। एजेंसियों का कहना है कि ट्रंप की फोन पर होने वाली हर बातचीत को चीन और रूस सुनते हैं। एक अमेरिकी अखबार ने देश के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के नाम लिबिना अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि, एजेंसियों के मुताबिक ‘चीन के जासूस फोन पर होने वाली ट्रंप की बातचीत को सुनते हैं और इसका इस्तेमाल ट्रंप के कामकाज को बेहतर तरीके से समझने और प्रशासन की नीतियों को प्रभावित करने के लिए करते हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। वे बार-बार अधिकारियों के आग्रह के बाद भी आईफोन का इस्तेमाल बंद नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सियासत में किस्मत आजमाने थानेदार ने दिया इस्तीफा, भाजपा से टिकट की आस 

 ⁠

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अमेरिकी एजेंसियों ने कई बार राष्ट्रपति से कहा कि वे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करें। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि चीन और रूस दूसरे देशों की सरकारों में अपने सूत्रों के जरिए राष्ट्रपति की फोन पर होने वाली बातचीत को सुन रहे हैं। इतना ही नहीं रूस और चीन के जासूस विदेशी अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत को भी सुन रहे हैं।

 वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में