स्पेन, पुर्तगाल में बिजली गुल होने से मेट्रो नेटवर्क ठप

स्पेन, पुर्तगाल में बिजली गुल होने से मेट्रो नेटवर्क ठप

स्पेन, पुर्तगाल में बिजली गुल होने से मेट्रो नेटवर्क ठप
Modified Date: April 28, 2025 / 10:52 pm IST
Published Date: April 28, 2025 10:52 pm IST

बार्सिलोना, 28 अप्रैल (एपी) बिजली गुल होने के कारण स्पेन और पुर्तगाल में सोमवार को मेट्रो और रेलवे सेवाएं रुक गईं, टेलीफोन सेवाएं बाधित हो गईं तथा इबेरियन प्रायद्वीप में रहने वाले पांच करोड़ लोगों के लिए ट्रैफिक लाइट और एटीएम मशीनें बंद हो गईं।

स्पेन की बिजली वितरक कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि देश और पड़ोसी पुर्तगाल में पूरी तरह से बिजली बहाल करने में छह से 10 घंटे लग सकते हैं। कंपनी ने कहा कि अपराह्न तक प्रायद्वीप के उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में वोल्टेज धीरे-धीरे बहाल हो रहा था।

कंपनी ने इस बड़ी विद्युत कटौती के कारणों पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया। पुर्तगाली राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह कटौती साइबर हमले के कारण था।

 ⁠

रेड इलेक्ट्रिका के परिचालन प्रमुख एडुआर्डो प्रीतो ने पत्रकारों को बताया कि यह अभूतपूर्व घटना है तथा उन्होंने इस घटना को “असाधारण और अभूतपूर्व” बताया।

प्रभावित इलाकों में स्पेन और पुर्तगाल की राजधानी भी शामिल हैं।

एपी प्रशांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में