अमेरिका : मिकी शेरिल गवर्नर पद के लिए न्यू जर्सी डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीतीं

अमेरिका : मिकी शेरिल गवर्नर पद के लिए न्यू जर्सी डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीतीं

अमेरिका : मिकी शेरिल गवर्नर पद के लिए न्यू जर्सी डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीतीं
Modified Date: June 11, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: June 11, 2025 11:03 am IST

ट्रेंटन (न्यू जर्सी), 11 जून (एपी) अमेरिकी सांसद मिकी शेरिल ने न्यूजर्सी में गवर्नर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की है। इस दौड़ में उनके पांच अनुभवी प्रतिद्वंद्वी भी शामिल थे, लेकिन नौसेना में पूर्व पायलट और पूर्व संघीय अभियोजक होने की उनकी पृष्ठभूमि ने उन्हें स्पष्ट बढ़त दिलाई।

शेरिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक रही हैं।

शेरिल ने अपने पांच प्रतिद्वंद्वियों को हराया, जिनमें एक संसद साथी, राज्य के दो सबसे बड़े शहरों के मेयर, राज्य के एक पूर्व शीर्ष नेता और प्रभावशाली शिक्षक संघ के प्रमुख शामिल हैं।

 ⁠

नवंबर में होने वाले आम चुनाव में शेरिल रिपब्लिकन उम्मीदवार का मुकाबला करेंगी।

एपी

योगेश मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में