भारत और श्रीलंका के बीच सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ संपन्न

भारत और श्रीलंका के बीच सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ संपन्न

भारत और श्रीलंका के बीच सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ संपन्न
Modified Date: August 24, 2024 / 07:21 pm IST
Published Date: August 24, 2024 7:21 pm IST

कोलंबो, 24 अगस्त (भाषा) भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ का 10वां संस्करण संपन्न हो गया है। इस अभ्यास का उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता और आपसी समझ को बढ़ाना था। भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘मित्र शक्ति’ का 10वां संस्करण 12 अगस्त को श्रीलंका के मदुरु ओया स्थित सेना प्रशिक्षण स्कूल में शुरू हुआ था।

उच्चायोग ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य सशस्त्र बलों के बीच अंतर-संचालन और आपसी समझ को बढ़ाना था तथा पेशेवर सम्मान, व्यक्तिगत संबंध और व्यापक प्रशिक्षण संपर्क के आधार पर घनिष्ठ रक्षा संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना था।

 ⁠

एक बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास आतंकवाद से निपटने, संयुक्त सामरिक अभियान चलाने और युद्ध कौशल विकसित करने में दक्षता बढ़ाने में मदद करता है।

बयान के अनुसार, यह एक-दूसरे के अनुभवों को साझा करने और अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने के लिए एक आदर्श मंच भी प्रदान करता है।

मिशन ने कहा कि यह अभ्यास इस क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सबसे बड़े द्विपक्षीय अभ्यासों में से एक है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में