चीन में खदान धंसी: लापता लोगों की तलाश का काम जारी

चीन में खदान धंसी: लापता लोगों की तलाश का काम जारी

  •  
  • Publish Date - February 24, 2023 / 05:21 PM IST,
    Updated On - February 24, 2023 / 05:21 PM IST

अलेक्सा लीग (चीन), 24 फरवरी (एपी) उत्तरी चीन में खदान धंसने से लापता 47 लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। शुक्रवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

चीन के सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ की खबर के अनुसार आंतरिक मंगोलिया के अलेक्सा लीग में खदान धंसने से बृहस्पतिवार की रात तक छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है और छह लोगों को बचा लिया गया है।

आंतरिक मंगोलिया में अलेक्सा लीग के प्रमुख ली झोंगजेंग ने ‘सीसीटीवी’ को बताया, ‘‘बचाव कार्य करना बहुत चुनौतीपूर्ण है।’’

खबर के अनुसार इस समय 1,160 बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं और वे लापता लोगों की तलाश के लिए भारी मशीनों और अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि खदान धंसने की घटना बुधवार को अपराह्न लगभग एक बजे हुई थी और वहां खनन कर रहे मजदूर और ट्रक मलबे में दब गए थे।

एपी

देवेंद्र माधव

माधव