ग्वाटेमाला में हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत के बाद आपातकाल घोषित

ग्वाटेमाला में हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत के बाद आपातकाल घोषित

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 08:36 AM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 08:36 AM IST

ग्वाटेमाला सिटी, 15 दिसंबर (एपी) ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो एरेवालो ने पश्चिमी ग्वाटेमाला की दो नगरपालिकाओं में आपातकाल लागू किए जाने की रविवार को घोषणा की।

ग्वाटेमाला में सशस्त्र लोगों द्वारा एक सैन्य चौकी एवं एक पुलिस थाने पर हमला किए जाने, सड़कों को अवरुद्ध किए जाने और बसों का अपहरण किए जाने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई। इन हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

एरेवालो ने कहा कि आपराधिक गिरोह सुरक्षा बलों को पीछे हटने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे क्षेत्र पर नियंत्रण कर सकें।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगी।

एरेवालो सरकार ने पहली बार आपातकाल घोषित किया है जो सोलोला विभाग सांता कैटरीना इक्स्टाहुआकन और नाहुआला नगरपालिकाओं में 15 दिनों तक लागू रहेगा।

एरेवालो ने शनिवार की घटनाओं के वीडियो और तस्वीरें दिखाईं, जिनमें सेना की वर्दी और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने सशस्त्र लोग घातक हथियार लेकर एक व्यस्त मुख्य सड़क से कुछ ही मीटर की दूरी पर गोलीबारी करते देखे जा सकते हैं।

एरेवालो ने कहा कि ये आपराधिक समूह जबरन वसूली एवं मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं और स्थानीय समुदायों के लिए खतरा पैदा करते हैं।

देश के गृह मंत्री मार्को विलेडा ने बताया कि इन हमलों में पांच लोगों की मौत हुई है लेकिन राष्ट्रीय असैन्य पुलिस के निदेशक डेविड बोटेरो ने शनिवार को कहा था कि एक सैनिक सहित छह लोगों की मौत हुई है।

माना जा रहा है कि ये घटनाएं बृहस्पतिवार को शुरू हुईं जब हथियारबंद लोगों ने सैन्य चौकी पर हमला किया था, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।

एपी सिम्मी गोला

गोला