अमेरिका 15 दिसंबर से एच1बी, एच4 वीज़ा आवेदकों की कड़ी जांच शुरू करेगा

अमेरिका 15 दिसंबर से एच1बी, एच4 वीज़ा आवेदकों की कड़ी जांच शुरू करेगा

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 12:53 AM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 12:53 AM IST

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन, 14 दिसंबर (भाषा) अमेरिका का ट्रंप प्रशासन सोमवार से एच1बी और एच4 वीजा आवेदकों की कड़ी जांच और सत्यापन शुरू करेगा, जिसमें उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच भी शामिल होगी।

अमेरिका के विदेश विभाग ने एक नये आदेश में कहा कि 15 दिसंबर से सभी एच-1बी आवेदकों और उनके आश्रितों की ऑनलाइन मौजूदगी की समीक्षा की जाएगी।

छात्र और ‘एक्सचेंज विजिटर’ पहले से ही इस समीक्षा के दायरे में थे और अब विभाग ने सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच करने की इस जरूरत को एच1-बी आवेदकों और एच-4 वीजा पर उनके आश्रितों को शामिल करने के लिए बढ़ा दिया है।

भाषा नेत्रपाल अमित

अमित