खूबसूरत दिखने अब तक 13 बार ब्रेस्ट की सर्जरी करवा चुकी है ये मॉडल, लेकिन बॉयफ्रेंड है परेशान, जानिए वजह
Model Katie Price made a big disclosure about her 13th breast surgery
नई दिल्लीः Model Katie Price हॉलीवुड की मशहूर मॉडल केटी प्राइस अपने बोल्ड लुक के साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह की सर्जरी करवाती रहती है। हाल में उन्होनें अपनी ब्रेस्ट की 13वीं बार सर्जरी करवाई है। अब उन्होंने इस सर्जरी के रिजल्ट के बारे में जानकारी दी है। केटी प्राइस इन दिनों अपने मंगेतर कार्ल वुड्स के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही है। इस ट्रिप के बीच केटी प्राइस ने बताया कि उनकी केटी प्राइस का परिवार उनकी इस सर्जरी से बेहद डरा हुआ है। वह इस बात से भी निराश हैं कि सर्जन उनपर यह प्रोसीजर करने के लिए मान गए थे।
Read more : भाजपा सरकार ने 3000 स्कूल बंद किए..नक्सलगढ़ के नाम से जाना जाता था राज्य, विधानसभा में बोले CM भूपेश बघेल
Model Katie Price मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लैमर मॉडल रहीं 43 साल की केटी प्राइस ने दिसंबर 2021 में अपनी लेटेस्ट बूब जॉब करवाई है। साथ ही उन्होंने पूरी बॉडी का liposuction यानी पूरे शरीर से एक्स्ट्रा फैट हटाना और बम फैट रिमूवल करवाया है। यह उन्होंने बेल्जियम के BeClinic से इस प्रोसीजर को करवाया है। केटी प्राइस की मां एमी ने पहले इस बात को माना था कि वह डरती हैं कि उनकी बेटी को body dysmphoria हो सकता है। संडे टाइम्स से बातचीत में केटी ने बताया, ‘अब वो मुझे इस बारे में नहीं बताती है, क्योंकि उसे पता है कि अब उसपर गुस्सा करूंगी।’
Read more : प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 17 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
केटी प्राइस की मां का कहना यह भी है कि शायद केटी अपने आप को आकर्षक नहीं समझतीं। उन्होंने कहा, ‘शायद वो इसलिए ऐसा करती है क्योंकि वो खुद को आकर्षक नहीं मानती। या फिर यह body dysmorphia है। दिक्कत की बात यह भी है कि उसकी यह सर्जरी फ्री होती हैं। तो कोई और भी है जो उसके नाम पर पैसा कमा रहा है।’ बता दें कि केटी प्राइस ने अपनी पहली ब्रेस्ट सर्जरी और liposuction, 18 साल की उम्र में करवाया था। इस सर्जरी में उन्होंने अपने बी कप के ब्रेस्ट को सी कप ब्रेस्ट साइज जितना बढ़वा लिया था। अब केटी प्राइस का बेस्ट साइज अभी तक का सबसे बड़ा साइज हो गया है।

Facebook



