ओमीक्रोन स्वरूप के अलग-अलग प्रकारों से पुन: संक्रमण की अधिक आशंका : अध्ययन |

ओमीक्रोन स्वरूप के अलग-अलग प्रकारों से पुन: संक्रमण की अधिक आशंका : अध्ययन

ओमीक्रोन स्वरूप के अलग-अलग प्रकारों से पुन: संक्रमण की अधिक आशंका : अध्ययन

ओमीक्रोन स्वरूप के अलग-अलग प्रकारों से पुन: संक्रमण की अधिक आशंका : अध्ययन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 23, 2022 4:57 pm IST

लंदन, 23 फरवरी (भाषा) कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.1 प्रकार से शुरुआत में संक्रमित पाए जाने के बाद इसके बीए.2 प्रकार से जल्द ही फिर से संक्रमित हो सकते हैं। डेनमार्क के एक अध्ययन में यह आशंका जतायी गयी है।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ओमीक्रोन के बीए.1 और बीए.2 प्रकार के बढ़ने के साथ ही पहले संक्रमित पाए गए लोग फिर से संक्रमित पाए गए। इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बीए.2 पहले संक्रमण के बाद हासिल हुई प्राकृतिक प्रतिरक्षा से बच सकता है।

डेनमार्क में स्टेटेन्स सीरम इंस्टीट्यूट (एसएसआई) के शोधकर्ताओं ने 22 नवंबर 2021 से 11 फरवरी 2022 के बीच संक्रमण के 18 लाख मामलों के नमूनों का चयन किया।

अनुसंधानकार्ताओ ने 67 ऐसे मामले पाए जिनमें एक ही व्यक्ति 20 से 60 दिन के अंतराल में दो बार संक्रमित पाया गया और दोनों बार संक्रमण ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हुआ।

उन्होंने बताया कि 47 मामलों में संक्रमित व्यक्ति पहले बीए.1 और फिर बीए.2 की चपेट में आया।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, संक्रमित लोगों में से अधिकतर युवा थे और उन्होंने टीके की खुराक नहीं ली थी तथा ज्यादातर मरीजों को बीमारी के हल्के लक्षण थे। कोई भी संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ा और किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

भाषा गोला नरेश

नरेश

लेखक के बारे में