नेपाल में आनुपातिक प्रणाली के तहत 3,400 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे

नेपाल में आनुपातिक प्रणाली के तहत 3,400 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे

नेपाल में आनुपातिक प्रणाली के तहत 3,400 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे
Modified Date: December 30, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: December 30, 2025 10:44 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 30 दिसंबर (भाषा) नेपाल में आनुपातिक मतदान प्रणाली के तहत 110 सीटों पर होने वाले चुनावों में 3,400 से अधिक उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आनुपातिक मतदान प्रणाली के तहत होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की बंद सूची पेश करने की समयसीमा सोमवार को समाप्त हो गई। इसके बाद आयोग ने इस प्रणाली के तहत हिस्सा लेने वाले राजनीतिक दलों का विवरण सार्वजनिक किया।

 ⁠

नेपाल में अगले साल पांच मार्च को प्रस्तावित आम चुनावों के दौरान नेपाली मतदाता प्रत्यक्ष मतदान के जरिये 165 संसद सदस्यों को चुनेंगे, जबकि 110 सदस्यों का चयन आनुपातिक मतदान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कुल 64 राजनीतिक दलों ने 3,424 उम्मीदवारों के नाम सौंपे हैं, जो आनुपातिक प्रणाली के तहत 110 सीटों के लिए चुनाव लड़ेंगे।

बयान में कहा गया है कि इस प्रणाली के तहत उम्मीदवारों को कुल 58 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

इसमें बताया गया है कि आगामी आम चुनावों के दौरान कुल 1,89,03,689 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं।

बयान के अनुसार, कुल पात्र मतदाताओं में से 9,15,119 नये पंजीकृत मतदाता हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे।

इसमें कहा गया है कि ‘जेन जेड’ आंदोलन के बाद जुड़े नये मतदाताओं में से अधिकांश युवा पीढ़ी के हैं, जो आगामी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

बयान के मुताबिक, प्रतिनिधि सभा के चुनाव में प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली के तहत हिस्सा लेने के लिए निर्वाचन आयोग के पास 114 राजनीतिक दलों ने पंजीकरण कराया है।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में