Israel-Palestine Conflict : 500 से ज्यादा लोगों की मौत, हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर, जानें क्या है इजरायल का हाल
Israel-Palestine Conflict : आतंकवादियों ने इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इन हमलों में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो
Israel-Hamas War Latest News
नई दिल्ली : Israel-Palestine Conflict : हमास आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इजरायल ने भी जनाबी कार्रवाई की है। एयरपोर्स के द्वारा लगातारा गाजा पट्टी पर बम बरसाए जा रहे हैं। इन हमलों में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 3000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ कर हमले को अंजाम दिया। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि दुश्मन को भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायल ने फिलिस्तिन के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है। नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।
दुश्मनों से भारी कीमत वसूलनी है: पीएम नेतन्याहू
Israel-Palestine Conflict : इजरायल के प्रधानमंत्री ने आज सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की। इसमें उन्होंने कहा, “आज सुबह से इजरायल युद्ध में है। हमारा पहला उद्देश्य हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करने वाली शत्रुतापूर्ण ताकतों को हटाना और उनक इलाकों में सुरक्षा और शांति बहाल करना है। हामारा दूसरा उद्देश्य गाजा पट्टी के भीतर तैनात दुश्मनों से भारी कीमत वसूलना है। तीसरा उद्देश्य अन्य मोर्चों को मजबूत करना है ताकि कोई भी गलती से इस युद्ध में शामिल न हो।”
गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 313
Israel-Palestine Conflict : इजरायली हमले में गाजा में अब तक कम से कम 313 लोग मारे गए हैं और लगभग 2,000 लोग घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।

Facebook



