अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के रिकॉर्ड से संबंधित 63,000 से अधिक पन्ने जारी किए गए |

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के रिकॉर्ड से संबंधित 63,000 से अधिक पन्ने जारी किए गए

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के रिकॉर्ड से संबंधित 63,000 से अधिक पन्ने जारी किए गए

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 05:45 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 5:45 pm IST

डलास (अमेरिका), 19 मार्च (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 1963 में हुई हत्या से संबंधित रिकॉर्ड के 63,000 से अधिक पृष्ठों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद जारी किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार और अभिलेख प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर लगभग 2,200 फाइल पोस्ट कीं, जिनमें ये दस्तावेज शामिल हैं।

वर्जीनिया विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर पॉलिटिक्स’ के निदेशक और ‘द कैनेडी हाफ-सेंचुरी’ के लेखक लैरी जे. सबाटो ने कहा कि रिकॉर्ड की पूरी तरह से समीक्षा करने में समय लगेगा।

ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन में ‘जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ का दौरा करने के दौरान ये दस्तावेज जारी करने की घोषणा की।

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन लगभग 80,000 पृष्ठ जारी करेगा। ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत ज्यादा मात्रा में कागज हैं। आपके पास पढ़ने के लिए बहुत कुछ है।’’

हत्या से संबंधित फाइलों के संग्रहकर्ता मैरी फेरेल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जेफरसन मोरले ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि यह कदम ‘‘एक उत्साहजनक शुरुआत है।’’

राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश के अनुसार, दस्तावेजों में ‘‘वर्गीकरण के लिए पहले से रोके गए सभी रिकॉर्ड’’ शामिल होंगे।

हालांकि, मोरले ने कहा कि मंगलवार को जारी रिकॉर्ड में वादा की गई दो-तिहाई फाइल, हाल ही में खोजी गई एफबीआई फाइल या आंतरिक राजस्व सेवा के 500 रिकॉर्ड शामिल नहीं हैं।

कैनेडी की हत्या 22 नवंबर, 1963 को डलास की यात्रा के दौरान की गई थी, जब उनका काफिला शहर में अपनी परेड की यात्रा पूरी कर रहा था और तभी एक इमारत से गोलियां चलने लगीं।

पुलिस ने कैनेडी की हत्या के मामले में 24 वर्षीय ली हार्वे ओसवाल्ड को गिरफ्तार किया। दो दिन बाद एक नाइट क्लब के मालिक जैक रूबी ने जेल से स्थानांतरित करने के दौरान ओसवाल्ड को गोली मार दी थी।

कैनेडी की हत्या के एक साल बाद, वॉरेन आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि ओसवाल्ड ने अकेले ही इस अपराध को अंजाम दिया और किसी साजिश का कोई सबूत नहीं था।

एपी शफीक रंजन

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)