यरूशलम, 17 सितंबर (एपी) इजराइल और हमास के बीच युद्ध में 65 हजार से अधिक फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से मृतकों की संख्या बढ़कर 65,062 पहुंच गई है तथा 1,65,697 लोग घायल हुए हैं।
इजराइल के हमले के कारण गाजा का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है और लगभग 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई है।
मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मृतकों में कितने लोग नागरिक थे या उग्रवादी। लेकिन इसने कहा कि मृतकों की कुल संख्या में लगभग आधी संख्या महिलाएं और बच्चों की है।
एपी
देवेंद्र अविनाश
अविनाश