वेडिंग पर स्टाइलिश ड्रेस पहनने वाली थी बहूं, सास ने शादी का जोड़ा कर दिया वायरल, फिर बेटे ने मां के साथ किया ये हाल, जिसे सुनकर रह जाएंगे दंग

Mother in law leaks daughter in law wedding dress : : हर लड़की का अरमान होता है कि वो अपनी शादी में शानदार ड्रेस पहने।

वेडिंग पर स्टाइलिश ड्रेस पहनने वाली थी बहूं, सास ने शादी का जोड़ा कर दिया वायरल, फिर बेटे ने मां के साथ किया ये हाल, जिसे सुनकर रह जाएंगे दंग

Looteri Dulhan

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: April 28, 2022 12:54 pm IST

Wedding Dress leaked : हर लड़की का अरमान होता है कि वो अपनी शादी में शानदार ड्रेस पहने। जिसे देखकर सभी चौंक जाएंगे और देखते ही रह जाएंगे। ड्रेस के लिए उसकी जमकर तारीफ करें। इसके लिए फैशन डिजाइनर्स तक की सेवाएं ली जाती हैं। लेकिन यदि वहीं शादी का जोड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए तो…. दुल्हन का कैसा रिएक्शन होगा…

read more : हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े साइकिल से गिरकर चोटिल हुए

ऐसा ही हुआ एक दुल्हन के साथ। अपनी होने वाली दुल्हन का गुस्सा शांत करने के लिए बेटे ने अपनी मां को ही शादी समारोह से निकाल दिया। शादी में हुए इस कांड के बारे में दूल्हे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘शादी के एक दिन पहले फैमिली का ड्रेस ट्रायल चल रहा था, उसी दौरान दो फोटो खींचकर मां ने फेसबुक पर डाल दीं। मेरी होने वाली जीवन साथी ने उसी ड्रेस की वजह से पार्टी की थीम ही व्हाइट कर दी थी। इस वजह से शादी का सरप्राइज ही चौपट हो गया।’

 ⁠

read more : रूस ने यूक्रेन पर किया साइबर हमला: माइक्रोसॉफ्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Wedding Dress leaked :  ‘द मिरर’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में वेडिंग ड्रेस की फोटो लीक करने वाला कोई और नहीं बल्कि दूल्हे की मां थी, जिसकी एक गलती ने बहू के अरमानों पर पानी फेर दिया। दरअसल सास ने ऐन शादी से एक दिन पहले ट्रायल के वक्त की उस ड्रेस की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी। शादी की शुरुआत में तो इस बात का किसी को पता नहीं चला लेकिन सेरेमनी पूरी होते-होते सास का ये कांड जब पति का पता चला तो उसने अपनी पत्नी का पक्ष लिया। मां की इस हरकत की वजह से बेटे ने उन्हें बीच फंक्शन से बाहर कर दिया।


लेखक के बारे में