Mukesh Ambani and Donald Trump: दोहा में दिग्गजों का जमावड़ा.. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले मुकेश अम्बानी..

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी, Google और Meta जैसी प्रमुख अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के साथ भी मजबूत व्यावसायिक संबंध रखते हैं। इस मुलाकात से रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए नए अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों और निवेश के रास्ते खुल सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 11:46 AM IST
,
Published Date: May 15, 2025 11:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुकेश अंबानी ने दोहा में डोनाल्ड ट्रंप और क़तर के अमीर से मुलाकात की।
  • मुलाकात से रिलायंस के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों और निवेश के नए रास्ते खुल सकते हैं।
  • अंबानी के वैश्विक व्यापार और कूटनीति में प्रभाव को यह हाई-प्रोफाइल बैठक दर्शाती है।

Mukesh Ambani and Donald Trump Dinner: दोहा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गुरुवार को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क़तर के अमीर से मुलाकात की। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हाई-प्रोफाइल मुलाकात वैश्विक व्यापार और कूटनीति में अंबानी के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। पिछले कुछ वर्षों में, देश के सॉवरेन वेल्थ फंड, क़तर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) ने रिलायंस के कई उपक्रमों में निवेश किया है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी, Google और Meta जैसी प्रमुख अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के साथ भी मजबूत व्यावसायिक संबंध रखते हैं। इस मुलाकात से रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए नए अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों और निवेश के रास्ते खुल सकते हैं।

Read More: CM Mohan Yadav Announcement: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान… मध्यप्रदेश में बनेगी वंदे भारत और मेट्रो कोच यूनिट, हज़ारों युवाओं को मिलेगा रोजगार