भारत की आतंकवाद रोधी कूटनीति को मजबूत करने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा |

भारत की आतंकवाद रोधी कूटनीति को मजबूत करने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा

भारत की आतंकवाद रोधी कूटनीति को मजबूत करने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 11:31 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 11:31 am IST

मनामा, 24 मई (भाषा) सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ रुख को उजागर करने के लिए भारत के कूटनीतिक वैश्विक संपर्क के तहत बहुदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बहरीन पहुंचा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में यहां पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल का हवाई अड्डे पर राजदूत विनोद के. जैकब ने स्वागत किया।

बहरीन स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद सदस्य जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा। सभी बैठकों में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को रेखांकित किया जाएगा।’’

यह प्रतिनिधिमंडल उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है जिन्हें भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की कार्रवाई के बारे में बताने के लिए विदेश दौरे पर भेजा है। ये प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों की यात्रा करेंगे।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

भारत ने पहलगाम हमले के बाद छह मई की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच वार्ता हुई और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)