मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को चीन ने बचाया, भारत ने कहा – दोहरेपन से बचना होगा
Mumbai attack mastermind Sajid Mir : लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के
नई दिल्ली : Mumbai attack mastermind Sajid Mir : लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगाने पर भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। आतंकवाद-निरोध पर एक उच्च-स्तरीय संयुक्त राष्ट्र (UN) सम्मेलन में, भारत ने बुधवार को अप्रत्यक्ष रूप से चीन पर निशाना साधा। बीते मंगलवार को चीन ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए भारत और यूएस द्वारा UNSC में आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दिया था। इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त सचिव प्रकाश गुप्ता ने कहा कि न्याय अभी भी मुंबई आतंकवादी हमलों के पीड़ितों से दूर है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी, स्वास्थ्य विशेषज्ञों से की विशेष चर्चा
साजिद मीर की ऑडियो रिकॉर्डिंग चलाई गई बैठक में
Mumbai attack mastermind Sajid Mir : बैठक में साजिद मीर के साथी आतंकवादियों को ताज होटल के अंदर विदेशियों का शिकार करने और उन्हें अंधाधुंध तरीके से मारने की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग चलाई गई। प्रकाश गुप्ता ने कहा, “मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड साजिद मीर को भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और कई अन्य देशों के राष्ट्रीय कानूनों के तहत एक प्रतिबंधित आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। लेकिन जब साजिद मीर को सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव को सहमति नहीं मिली। इससे हमारे पास यह मानने के उचित कारण हैं कि वैश्विक आतंकवाद विरोधी ऑर्किटेक्चर में कुछ गलत है।”
यह भी पढ़ें : ‘तो बंद हो जाएगा ट्विटर…’ एलन मस्क ने भारत में ट्विटर की फ्रीडम पर कह दी बड़ी बात
अच्छा या बुरा आतंकवाद जैसा कुछ नहीं होता
Mumbai attack mastermind Sajid Mir : भारत सरकार ने यूएन में चीन के इस कदम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ निजी हितों के चलते प्रयासों को रोका गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि हमारे पास आतंकवाद की चुनौती से ईमानदारी से लड़ने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुनिया में अच्छा या बुरा आतंकवाद जैसा कुछ नहीं होता है। इसलिए दोहरापन से बचना होगा। बता दें कि चीन ने भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिये लाए गए प्रस्ताव पर मंगलवार को अड़ंगा लगा दिया था। पाकिस्तान में मौजूद मीर 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के कारण वांछित है।
यह भी पढ़ें : 27 जून को होगा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
UNSC में प्रस्ताव पर चीन ने लगाया रोक
Mumbai attack mastermind Sajid Mir : चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंकवादी के रूप में मीर को काली सूची में डालने और उसकी संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका द्वारा पेश किए गए तथा भारत द्वारा साथ मिलकर तैयार किए गए प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया। पिछले साल सितंबर में भी चीन ने संयुक्त राष्ट्र में मीर को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया था। बीजिंग ने अब प्रस्ताव को रोक दिया।

Facebook



