भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत के बाद मस्क ने कनाडा की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की

भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत के बाद मस्क ने कनाडा की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की

भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत के बाद मस्क ने कनाडा की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की
Modified Date: December 28, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: December 28, 2025 10:09 pm IST

न्यूयॉर्क, 28 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम कनाडा के एडमोंटन के एक अस्पताल में आठ घंटे से अधिक समय तक इलाज का इंतजार करते हुए कथित तौर पर हृदय गति रुकने से एक भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत के बाद अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने कनाडा की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की है।

पेशे से अकाउंटेंट प्रशांत श्रीकुमार (44) को 22 दिसंबर को काम के दौरान सीने में तेज दर्द होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार कक्ष में ले जाया गया और फिर प्रतीक्षा कक्ष में बैठा दिया गया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, आठ घंटे से अधिक समय बीतने के बाद जब प्रशांत को आखिरकार इलाज के लिए बुलाया गया, तो दिल का दौरा पड़ने से कुछ ही सेकंड में उनकी मौत हो गई।

 ⁠

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के मालिक मस्क ने एक पोस्ट में कनाडा की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत की पत्नी निहारिका ने शुक्रवार को मांग की कि अस्पताल के कर्मचारियों को जवाबदेह ठहराया जाए।

स्थानीय मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में निहारिका ने कहा, ‘‘मैं प्रशांत के लिए न्याय चाहती हूं।’’

इस बीच, पारिवारिक मित्र और भारतीय समुदाय के नेता वरिंदर भुल्लर ने कहा कि कनाडा की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बिगड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं 30 साल पहले कनाडा आया था, उसकी तुलना में अब स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बदतर होती जा रही है।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में