Nalgae तूफान ने Philippines में मचाया कहर, 47 लोगों की मौत …
Nalgae तूफान ने Philippines में मचाया कहर, 47 लोगों की मौत की मौत : Nalgae storm wreaks havoc in Philippines, killing 47 people...
नई दिल्ली । फिलीपींस में तूफान के कारण आए बाढ़ और भूस्खलन से 47 लोगों की मौत हो गई है। सात लोगों के लापता होने की बात भी कही जा रही है। बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। ये आपदा दक्षिण फिलीपींस में वहां के लोगों पर कहर बनकर टूटी है। तूफान का अब तक का सबसे खराब असर भारी बारिश रहा है। जिसके कारण कई जगह बाढ़ और भूस्खलन हुआ। भूस्खलन ने एक आदिवासी गांव कुसियोंग में 60 से अधिक लोगों के साथ दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़े : राजधानी में छठ पूजा पर बंद रहेंगी शराब दुकानें, LG ने की ड्राई डे की घोषणा, आदेश जारी
कुसियांग में शुक्रवार को बचावकर्मियों ने 11 शव निकाले, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। आशंका है कि ये लोग भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में दब गए हैं। मंत्री नागुइब सिनारिम्बो ने कहा कि गुरुवार की रात से शुक्रवार तड़के तक मगुइंदानाओ प्रांत के तीन शहरों में बाढ़ के पानी में कम से कम 42 लोग बह गए और डूब गए।

Facebook



