नासा के अंतरिक्ष यान ने परीक्षण के तहत क्षुद्रग्रह को टक्कर मारी

नासा के अंतरिक्ष यान ने परीक्षण के तहत क्षुद्रग्रह को टक्कर मारी

नासा के अंतरिक्ष यान ने परीक्षण के तहत क्षुद्रग्रह को टक्कर मारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: September 27, 2022 11:42 am IST

केप केनावेरल (अमेरिका), 27 सितंबर (एपी) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के एक अंतरिक्ष यान ने भविष्य में संभावित क्षुद्रग्रह के खतरों से पृथ्वी की रक्षा करने के लिए सोमवार को एक परीक्षण के तहत एक क्षुद्रग्रह को जोरदार टक्कर मारी।

पृथ्वी से लगभग 1,13,000 किलोमीटर दूर एक क्षुद्रग्रह पर यह परीक्षण किया गया और ‘डार्ट’ नामक अंतरिक्ष यान ने 22,500 किलोमीटर की रफ्तार से क्षुद्रग्रह को टक्कर मारी।

इस परीक्षण का मकसद अंतरिक्ष यान से क्षुद्रग्रह को टक्कर मारकर उसकी दिशा को बदलना और भविष्य में खतरनाक क्षुद्रग्रहों को धरती की ओर आने से रोकना था। मिशन की देखरेख करने वाली एलेना एडम्स ने कहा, “हम कामयाब हुए।”

 ⁠

लगभग 32 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर का यह मिशन अंतरिक्ष में किसी क्षुद्रग्रह या किसी अन्य प्राकृतिक वस्तु की स्थिति बदलने का पहला प्रयास है।

बाद में एडम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जहां तक हम समझते हैं, हमारा पहला ग्रह रक्षा परीक्षण सफल रहा।”

एपी जोहेब सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में