अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बाद नाटो नेता रक्षा खर्च में भारी वृद्धि पर सहमत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बाद नाटो नेता रक्षा खर्च में भारी वृद्धि पर सहमत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 06:37 PM IST

द हेग, 25 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बाद नाटो नेताओं ने बुधवार को रक्षा खर्च में भारी वृद्धि पर सहमति व्यक्त की तथा हमला होने पर एक-दूसरे की सहायता करने की अपनी ‘‘दृढ़ प्रतिबद्धता’’ दोहराई।

शिखर सम्मेलन के एक वक्तव्य में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल 32 नेताओं ने कहा, ‘‘सहयोगी देश अपने व्यक्तिगत और सामूहिक दायित्वों को सुनिश्चित करने के लिए 2035 तक मुख्य रक्षा आवश्यकताओं के साथ-साथ रक्षा एवं सुरक्षा संबंधी व्यय पर प्रतिवर्ष सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत खर्च करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

नेताओं ने नाटो की सामूहिक सुरक्षा गारंटी के प्रति अपनी ‘‘दृढ़ प्रतिबद्धता’’ को भी रेखांकित किया कि ‘‘एक देश पर हमला सभी पर हमला है।’’

शिखर सम्मेलन से पहले, ट्रंप ने अमेरिका द्वारा अपने सहयोगियों की रक्षा को लेकर फिर से संदेह जताया था।

एपी शफीक सुरेश

सुरेश