नवाज शरीफ की खाली हुई सीट से पत्नी या बेटी लड़ सकती है चुनाव
नवाज शरीफ की खाली हुई सीट से पत्नी या बेटी लड़ सकती है चुनाव
नवाज शरीफ की खाली हुई सीट से शरीफ की पत्नी कुलसुम या उनकी बेटी मरियम खड़ी हो सकती है….संपत्ति के खुलासे में अनियमितता को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद शरीफ ने पद छोड़ दिया था. फैसले के बाद शरीफ की संसद की सदस्यता भी चली गयी थी।

Facebook



