लापरवाही ने ले ली 11 लोगों की जान, नदी पार करते समय पलट गई नाव, 100 से ज्यादा लोग लापता
लापरवाही ने ले ली 11 लोगों की जान, नदी पार करते समय पलट गई नाव, Negligence took the lives of 11 people, the boat capsized while crossing the river
8 Year Old Girl Dies Of Heart Attack / Image Credit : File Photo
अबूजा : उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में क्षमता से अधिक भरी एक नौका के पटलने से 100 से अधिक लोग लापता हो गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, स्थानीय स्तर पर निर्मित नाव की क्षमता 100 यात्रियों की थी लेकिन इसमें हादसे के वक्त लगभग 300 लोग सवार थे। यह नौका सोमवार रात को नाइजर राज्य के मोक्वा जिले में नाइजर नदी में पलट गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अब तक नदी से 11 शव बरामद किये गये हैं, जिनमें नौ पुरुष और दो महिलाएं हैं।
नाइजर राज्य की आपातकालीन सेवा के प्रमुख अब्दुल्लाही बाबा-आराह के अनुसार, स्थानीय गोताखोरों और स्वयंसेवकों ने सुबह तक कम से कम 150 लोगों को बचा लिया।

Facebook



