जिनेवा में वार्ताकार प्लास्टिक प्रदूषण संधि पर सहमति तक पहुंचने में विफल रहे
जिनेवा में वार्ताकार प्लास्टिक प्रदूषण संधि पर सहमति तक पहुंचने में विफल रहे
जिनेवा, 15 अगस्त (एपी) प्लास्टिक प्रदूषण के वैश्विक संकट से निपटने के लिए संधि करने की दिशा में प्रयास कर रहे वार्ताकार शुक्रवार को जिनेवा में किसी समझौते पर पहुंचने में विफल रहे।
प्लास्टिक प्रदूषण संकट को समाप्त करने के मकसद से एक ऐतिहासिक संधि को अंतिम रूप देने के लिए वार्ताकारों ने जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में 11वें दिन बैठक की।
इस बात पर गतिरोध बना हुआ है कि क्या प्लास्टिक उत्पादन में तेजी से हो रही वृद्धि को संधि के जरिए कम किया जाना चाहिए और क्या प्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होने वाले जहरीले रसायनों पर वैश्विक, कानूनी रूप से बाध्यकारी नियंत्रण लगाया जाना चाहिए।
यह अंतिम दौर की वार्ता मानी जा रही थी और इसमें महासागरों सहित प्लास्टिक प्रदूषण पर कानूनी रूप से बाध्यकारी पहली संधि होने की उम्मीद थी लेकिन पिछले साल दक्षिण कोरिया में हुई बैठक की तरह इस बार भी वार्ताकार बिना किसी संधि के ही वापस जा रहे हैं।
एपी सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



