नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान इंटरनेट, दूरसंचार सेवाओं को अनुमति दी

नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान इंटरनेट, दूरसंचार सेवाओं को अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - April 1, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

काठमांडू, एक अप्रैल (भाषा) भारत और अफगानिस्तान के बाद नेपाल दक्षिण एशिया का तीसरा देश है जिसने नेपाल के हवाई क्षेत्र में यात्रियों को इंटरनेट और दूरसंचार सेवाएं मुहैया कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को अनुमति दी है।

दूरसंचार प्राधिकरण बोर्ड के निदेशकों की 22 मार्च को हुई बैठक के बाद स्वायत्तशासी दूरसंचार नियामक निकाय नेपाल टेलीकम्युनिकेशंस अथॉरिटी (एनटीए) ने नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण के साथ मिलकर यह निर्णय किया।

निर्णय के मुताबिक यात्रियों को सेवाएं मुहैया कराने की इच्छुक कंपनी सतह से 10 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

एनटीए के प्रवक्ता संतोष पौडेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन से अनुमति हासिल करने वाले एयरलाइन को नेपाल के हवाई क्षेत्र में दस हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर इंटरनेट एवं दूरसंचार सेवाएं हासिल करने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि दस हजार फुट से कम ऊंचाई पर इंटरनेट सेवा के इस्तेमाल की मंजूरी देने से देश भर में जमीन पर इंटरनेट सेवाएं बाधित हो जाएंगी।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश