नेपाल के मंत्री ने रिश्वतखोरी के आरोप के बाद दिया इस्तीफा

नेपाल के मंत्री ने रिश्वतखोरी के आरोप के बाद दिया इस्तीफा

नेपाल के मंत्री ने रिश्वतखोरी के आरोप के बाद दिया इस्तीफा
Modified Date: July 15, 2025 / 02:39 pm IST
Published Date: July 15, 2025 2:39 pm IST

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 15 जुलाई (भाषा) नेपाल के संघीय कार्य और सामान्य प्रशासन मंत्री राजकुमार गुप्ता ने करोड़ों रुपये की रिश्वत मांगने संबंधी आरोप के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

सरकारी कर्मचारियों के तबादले और नियुक्तियों के संबंध में रिश्वत के लिए सौदेबाजी की गुप्ता की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग मीडिया में सामने आई थी जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की।

 ⁠

रिश्वत की धन राशि से भरे दो बैगों की तस्वीरों के साथ प्राधिकार के दुरुपयोग के मामलों के जांच आयोग (सीआईएए) में शिकायत दर्ज कराई गई।

हालांकि, गुप्ता ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है, ‘‘कभी-कभी वह जहर भी असर कर जाता है जिसे आपने कभी छुआ तक नहीं-मैं ऐसे ही एक झूठे आरोप का शिकार हुआ हूं।’’

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने उचित जांच के जरिए सच्चाई उजागर करने के लिए अपना इस्तीफा दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री केपी ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’’

ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के जनप्रतिधियों ने गुप्ता के इस्तीफे की मांग की थी।

सूत्रों के अनुसार, ओली ने सोमवार को गुप्ता को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में तलब किया गया और उन्हें पद से इस्तीफा देने को कहा गया।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में