नेपाली शरेपा कामी रीता ने 27 बार एवरेस्ट चढ़ाई कर बनाया नया रिकॉर्ड
नेपाली शरेपा कामी रीता ने 27 बार एवरेस्ट चढ़ाई कर बनाया नया रिकॉर्ड
काठमांडू, 17 मई (एपी) सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोही गाइड में से एक कामी रीता ने 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर सबसे अधिक बार एवरेस्ट चढ़ने के अपने खिताब को बुधवार को फिर से हासिल कर लिया।
उनके एक साथी शेरपा पर्वतारोही ने तीन दिन पहले ही उनके पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
काठमांडू स्थित सेवन समिट ट्रेक्स के मिंगमा शेरपा ने बताया कि कामी रीता (53) दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर पर्वतारोहियों के एक समूह का मार्गदर्शन करते हुए 8,849 मीटर (29,032 फुट) के शिखर पर पहुंचे। वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
नेपाल के शेरपा गाइडन पसांग दावा ने रविवार को 26वीं बार पर्वत की चढ़ाई कर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
इस मौसम में पर्वतारोहियों का पहला दल गत सप्ताहांत पर्वत पर पहुंचा था। एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए मई सबसे अच्छा महीना माना जाता है क्योंकि उस समय वहां मौसम सबसे अच्छा रहता है।
कामी रीता ने पहली बार 1994 में एवरेस्ट फतह किया था और तब से लगभग हर साल वह पर्वत की चढ़ाई करते आए हैं।
एपी निहारिका नरेश
नरेश

Facebook



