नेपाल के चुनाव आयोग ने आम चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दी

नेपाल के चुनाव आयोग ने आम चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दी

नेपाल के चुनाव आयोग ने आम चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दी
Modified Date: October 6, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: October 6, 2025 10:37 pm IST

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, छह अक्टूबर (भाषा) नेपाल के शीर्ष निर्वाचन निकाय ने सोमवार को प्रतिनिधि सभा के पांच मार्च को होने वाले चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी।

एक बयान में, चुनाव आयोग ने कहा कि स्वीकृत समय-सारिणी में पंजीकरण, मतदान और मतगणना सहित सभी प्रमुख प्रक्रियाओं का उल्लेख है।

कार्यक्रम के अनुसार, राजनीतिक दलों को 16 से 26 नवंबर तक चुनाव के लिए पंजीकरण कराना होगा। यदि कोई नया राजनीतिक दल चुनाव में भाग लेना चाहता है, तो उसे 15 नवंबर तक पंजीकरण कराना होगा।

राजनीतिक दलों को 15 फरवरी से दो मार्च तक 15 दिनों की अवधि के लिए अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाने की अनुमति होगी।

इसमें कहा गया है कि पार्टियों को आनुपातिक चुनाव के लिए दो और तीन जनवरी, 2026 को अपनी सूची प्रस्तुत करनी होगी।

मतदान पांच मार्च, 2026 को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतपेटियों को एकत्र करने के बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी।

भाषा प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में