नेपाल की कार्की सरकार को चार नए मंत्री मिले

नेपाल की कार्की सरकार को चार नए मंत्री मिले

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 07:25 PM IST

काठमांडू, 12 दिसंबर (भाषा) नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल में चार नए मंत्रियों को शामिल किया और इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की कुल संख्या 14 हो गई है।

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अपने कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अंतरिम सरकार के चार नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, नव नियुक्त मंत्री श्रद्धा श्रेष्ठ, माधव चौलागाईं, राजेंद्र सिंह भंडारी और कुमार इंगनाम हैं।

श्रद्धा श्रेष्ठ को महिला, बाल एवं वरिष्ठ नागरिक मामलों की मंत्री नियुक्त किया गया है, माधव चौलागाईं को वन एवं पर्यावरण विभाग मिला है, जबकि राजेंद्र सिंह भंडारी को श्रम एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय और कुमार इंगनाम को भूमि प्रबंधन, सहकारिता एवं गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने चौथी बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है।

उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की और प्रधान न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत सहित अन्य लोग शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

भाषा यासिर नरेश

नरेश