(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 19 जनवरी (भाषा) नेपाल के खेल मंत्री बबलू गुप्ता ने आगामी पांच मार्च को होने वाला आम चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि युवा एवं खेल मंत्री गुप्ता वर्तमान में धनुषा जिले के जनकपुर में आरएसपी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं आगामी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के उद्देश्य से सिराहा पहुंच गया हूं। मैंने अपना इस्तीफा ईमेल के जरिए प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को भेज दिया है। इसके अलावा, फोन करके भी अपने इस्तीफे की जानकारी दे दी है।’’
उन्होंने कहा कि अब वह पूरी तरह चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
गुप्ता को 26 अक्टूबर को मंत्री नियुक्त किया गया था। वह ‘जेन जेड’ युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए थे।
‘जेन जेड’ से आशय 1997 से 2012 के बीच जन्मे लोगों से है।
‘जेन जेड’ आंदोलन आठ और नौ सितंबर 2025 को हुआ था। सितंबर में काठमांडू और कुछ अन्य स्थानों पर सोशल मीडिया वेबसाइट पर सरकारी प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किए थे। इन प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वरिष्ठ नेताओं के निजी आवासों, राजनीतिक दलों के मुख्यालयों पर हमले किए थे और संसद में भी तोड़फोड़ की थी।
भाषा गोला अमित
अमित