नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया

नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया

नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया
Modified Date: March 27, 2023 / 12:02 am IST
Published Date: March 27, 2023 12:02 am IST

यरूशलम, 26 मार्च (एपी) इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया।

गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने का आह्वान किया था।

नेतन्याहू के कार्यालय ने गैलेंट की बर्खास्तगी के संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

 ⁠

पूर्व सैन्य जनरल गैलेंट नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।

गैलेंट ने कहा था कि वह चिंतित हैं कि न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन करने की योजना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है।

इस योजना ने इज़राइल के इतिहास में सबसे बड़े विरोध आंदोलन को जन्म दिया है। इसके खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आलोचकों का कहना है कि यह योजना नेतन्याहू को बचाने के लिए बनायी गयी है और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा पारुल अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में