गाजा पर कब्जे की योजना को मंजूरी देंगे नेतन्याहू, युद्धविराम वार्ता को फिर शुरू करेंगे

गाजा पर कब्जे की योजना को मंजूरी देंगे नेतन्याहू, युद्धविराम वार्ता को फिर शुरू करेंगे

गाजा पर कब्जे की योजना को मंजूरी देंगे नेतन्याहू, युद्धविराम वार्ता को फिर शुरू करेंगे
Modified Date: August 21, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: August 21, 2025 11:29 pm IST

दीर अल-बलाह, 21 अगस्त (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गाजा शहर पर कब्जे को अंतिम मंजूरी देंगे और साथ ही हमास के साथ उस वार्ता को फिर से शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य इजराइल के शेष सभी बंधकों को वापस लाना और इजराइल की शर्तों पर युद्ध समाप्त करना है।

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में नेतन्याहू द्वारा अंतिम मंजूरी दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद गाजा शहर में व्यापक अभियान शुरू हो सकता है।

हमास ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह अरब मध्यस्थों के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हो गया है और अगर इजराइल भी इसे स्वीकार कर लेता है, तो हमले को रोका जा सकता है।

 ⁠

इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में चिकित्सा अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को विस्तारित अभियान से पहले दक्षिण की ओर जाने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। सेना की योजना 60,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाने और 20,000 अतिरिक्त सैनिकों की सेवा बढ़ाने की है।

इस बीच, स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, गाजा पट्टी में बृहस्पतिवार को इजराइली हमलों में कम से कम 36 फलस्तीनी मारे गए।

एपी सिम्मी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में