इस देश के पीएम अगले चुनाव के बाद लेंगे राजनीति से संन्यास, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Netherlands PM Mark Rutte will retire from politics: आव्रजन के मुद्दे पर विवाद के कारण आम चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे।

इस देश के पीएम अगले चुनाव के बाद लेंगे राजनीति से संन्यास, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Netherlands PM Mark Rutte

Modified Date: July 10, 2023 / 07:36 pm IST
Published Date: July 10, 2023 7:06 pm IST

Netherlands PM Mark Rutte will retire from politics : नई दिल्ली। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ने सोमवार को कहा कि वह आव्रजन के मुद्दे पर विवाद के कारण आम चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे। रट सबसे लंबी अवधि तक नीदरलैंड के प्रधानमंत्री रहे हैं।आव्रजन मुद्दे पर चार दलों के गठबंधन में परस्पर मतभेद के कारण रट की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था। उनके फैसले का अर्थ है कभी-कभी “टेफ्लॉन मार्क” कहे जाने वाले रूढ़िवादी नेता के सत्ता में लगभग 13 वर्षों के शासन का अंत। उन्हें ‘टेफ्लॉन मार्क’ इसलिये कहा जाता है, क्योंकि उनके चार अलग-अलग प्रशासनों पर लगे घोटालों के आरोपों के बावजूद इनका प्रभाव उनपर नहीं पड़ा।

read more : भारी बारिश ने उत्तराखंड और हिमाचल में मचाई तबाही, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से PM मोदी ने की बात, मदद का दिया आश्वासन 

Netherlands PM Mark Rutte will retire from politics : पीपुल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी या वीवीडी के 56 वर्षीय नेता रट ने अपने नवीनतम सत्तारूढ़ गठबंधन के टूटने पर चर्चा के लिए जल्दबाजी में आयोजित संसदीय चर्चा में अपने फैसले की घोषणा की।उन्होंने कहा कल सुबह मैंने निर्णय लिया कि मैं दोबारा वीवीडी के नेता के रूप में उपलब्ध नहीं रहूंगा। चुनाव के बाद जब नया मंत्रिमंडल कार्यभार संभालेगा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

 ⁠

read more : MP News: छात्रा ने पूरी नहीं की ऐसी डिमांड, MBBS फाइनल ईयर की परीक्षा में किया फेल 

रट ने इसे हाल के घटनाक्रमों से प्रभावित हुए बिना व्यक्तिगत फैसला करार दिया। इस बात के तत्काल कोई संकेत नहीं मिले हैं कि वीवीडी में रट की जगह कौन लेगा। पार्टी के संसदीय गुट का नेतृत्व रट की पूर्व राजनीतिक सहायक सोफी हरमन्स करती हैं। चुनाव के लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन इसके अक्टूबर या नवंबर से पहले होने की उम्मीद नहीं है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years