Court Imposed Fine on Trump: ट्रंप ने खुद को अमीर दिखाने के लिए किया ऐसा काम, कोर्ट ने लगाया 36 करोड़ 40 लाख डॉलर का जुर्माना
Court Imposed Fine on Trump अदालत ने धोखाधड़ी मामले में ट्रंप पर लगाया 36 करोड़ 40 लाख डॉलर का जुर्माना
Court Imposed Fine on Trump
Court Imposed Fine on Trump: न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी करार देते हुए उन पर 36 करोड़ 40 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया। न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि ट्रंप की वर्षों पुरानी योजना में ऐसे वित्तीय विवरण पेश किए गए जिससे ऐसा भ्रम पैदा हो कि उनकी संपत्तियां वास्तव में बहुत मंहगी हैं और इस प्रकार खुद को अधिक अमीर दिखाकर ट्रंप बैंकों से बेहतर शर्तों पर ऋण हासिल करने, ब्याज बचाने और ऐसी परियोजनाएं पूरी करने में कामयाब रहे जो उनके बूते के बाहर थीं।
Court Imposed Fine on Trump: ट्रंप को तीन वर्ष के लिए न्यूयॉर्क के किसी भी कार्यालय में अधिकारी या निदेशक के पद पर काम करने पर भी रोक लगाई गई है। न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन ने ढाई महीने की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया। ट्रंप के खिलाफ यह मामला न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने 2022 में दर्ज कराया था। पूर्व राष्ट्रपति के वकील ने फैसला आने के पहले ही कह दिया था कि वह इसके खिलाफ अपील करेंगे।
ये भी पढ़ें- Shivpuri News: खुलेआम दंपती के साथ होता रहा ये गंदा काम, देखते रहे गांव के लोग, न्याय मांगने पहुंचे एसपी ऑफिस
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: जाते जाते कहर बरपाएगी ठंड, इन जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी

Facebook



