न्यूयॉर्क (अमेरिका), 24 मई (एपी) न्यूयॉर्क से गुजरने वाली हडसन नदी में एक नाव में शनिवार सुबह विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी तटरक्षक बल ने सोशल मीडिया पर बताया कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे जब विस्फोट हुआ, तब वह व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ से संबंधित काम कर रहा था।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि 911 पर कॉल करने वाले लोगों को नदी में 59 वर्षीय एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अधिकारी अभी भी विस्फोट के कारण की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने मृतक की पहचान का खुलासा नहीं किया है।
एपी
देवेंद्र धीरज
धीरज