सिंगापुर, 23 मई (भाषा) सिंगापुर के एक मंत्री ने अगली पीढ़ी का आह्वान किया है कि अगले 50 साल तक तमिल भाषा को जीवंत रखा जाए।
सिंगापुर की अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी संभालने का आह्वान करते हुए कानून मंत्री के. षणमुगम ने कहा, ‘‘तमिल को अगले 50 वर्ष तक जीवंत बनाए रखने के लिए हमें आप जैसे युवा अग्रदूतों की जरूरत है।’’
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले मंत्री ने अपने विचार नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर तमिल लैंग्वेज (एनयूएस टीएलएस) सोसायटी द्वारा 17 मई को अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाए जाने के अवसर पर साझा किए।
सिंगापुर के एक साप्ताहिक अखबार ने शुक्रवार को बताया कि एनयूएस टीएलएस के पूर्व छात्र और समारोह के मुख्य अतिथि षणमुगम ने सार्वजनिक जीवन में तमिल के भविष्य के बारे में चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुद से पूछना होगा कि क्या 20 या 30 साल बाद भी हमारे पास ऐसे मंत्री होंगे जो मंच पर धाराप्रवाह तमिल बोल सकें।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)