अमेरिकी अभिनेता-निर्देशक रॉब राइनर के बेटे निक पर माता-पिता की हत्या संबंधी आरोप लगाए गए

अमेरिकी अभिनेता-निर्देशक रॉब राइनर के बेटे निक पर माता-पिता की हत्या संबंधी आरोप लगाए गए

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 08:55 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 08:55 AM IST

लॉस एंजिलिस, 17 दिसंबर (एपी) अमेरिकी अभिनेता एवं निर्देशक रॉब राइनर के बेटे निक राइनर पर अपने माता-पिता की हत्या के मामले में आरोप लगाए जाएंगे। लॉस एंजिलिस काउंटी के अभियोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला अटॉर्नी नाथन होचमैन ने लॉस एंजिलिस के पुलिस प्रमुख जिम मैकडॉनेल के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि 32 वर्षीय निक राइनर पर अपने पिता 78 वर्षीय रॉब राइनर और मां मिशेल सिंगर राइनर की हत्या के संबंध में आरोप लगाए जाएंगे।

अभियोजकों ने बताया कि प्रथम श्रेणी हत्या के दो आरोप दाखिल किए जाएंगे। आरोप-पत्र में यह विशेष आरोप भी शामिल होगा कि अपराध में एक खतरनाक हथियार चाकू का इस्तेमाल किया गया।

लॉस एंजिलिस के पॉश ब्रेंटवुड इलाके में रॉब राइनर और उनकी पत्नी अपने घर में दो दिन पहले मृत पाए गए थे। उनके शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के निशान थे। पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद निक राइनर को हत्या के संदेह में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। निक राइनर ने अपना दोष स्वीकार या अस्वीकार नहीं किया है।

अधिकारियों ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

रॉब राइनर हॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक थे और उन्होंने 1980 और 90 के दशक में दर्शकों को कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें ‘दिस इज स्पाइनल टैप’, ‘ए फ्यू गुड मेन’, ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ और ‘द प्रिंसेस ब्राइड’ शामिल है।

एपी

सिम्मी गोला

गोला