Akshat Raghuwanshi IPL Auction 2026: गली-मोहल्ले से IPL तक! MP के इस किसान के बेटे ने कर दिया कमाल, आईपीएल में 2.20 करोड़ में बिका खिलाड़ी, जानें किस टीम ने ख़रीदा

Akshat Raghuwanshi IPL Auction 2026: गली-मोहल्ले से IPL तक! MP के इस किसान के बेटे ने कर दिया कमाल, आईपीएल में 2.20 करोड़ में बिका खिलाड़ी, जानें किस टीम ने ख़रीदा

  • Reported By: Santosh Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 10:43 AM IST

Akshat Raghuwanshi IPL Auction 2026/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अशोकनगर के अक्षत रघुवंशी का आईपीएल में चयन
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा
  • किसान के बेटे अक्षत रघुवंशी ने रचा इतिहास

अशोकनगर: Akshat Raghuwanshi IPL Auction 2026:  कभी अशोकनगर जैसे छोटे से शहर की गलियों और मैदानों में क्रिकेट का हुनर दिखाने वाला 22 वर्षीय अक्षत रघुवंशी अब विश्व की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग आईपीएल में अपना जौहर दिखाएगा। उसे मंगलवार को हुई आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के प्रबंधकों ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये देकर अनुबंधित किया है। मंगलवार शाम जैसे ही यह सूचना शहर में पहुँची खुशी की लहर दौड़ गई।

अक्षत रघुवंशी का आईपीएल में चयन (Akshat Raghuvanshi IPL 2026)

Akshat Raghuwanshi IPL Auction 2026:  दरअसल, मूल रूप से अशोकनगर जिले के शाहबाजपुर गाँव के किसान के.पी. रघुवंशी का 22 वर्षीय बेटा अक्षत रघुवंशी बीते कुछ वर्षों से क्रिकेट में नए पायदान चढ़ रहा है। अपनी प्रारंभिक शिक्षा अशोकनगर में ही लेने के बाद अक्षत को उसके पिता ने क्रिकेट में रुचि देखते हुए इंदौर की एक क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलाया था। इसके बाद अक्षत ने पलटकर नहीं देखा। कई प्रतिष्ठित क्रिकेट टीमों की ओर से खेलते हुए अक्षत ने बीते वर्षों में जब रणजी ट्रॉफी को मध्य प्रदेश की टीम ने जीता, तब इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए अहम भूमिका निभाई थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा (Ashoknagar IPL Player)

Akshat Raghuwanshi IPL Auction 2026:  इसके बाद उसे मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम में अंडर-24 का कप्तान बनाया गया। हाल ही में हुई एक डोमेस्टिक लीग में अक्षत का प्रदर्शन शानदार रहा, जिससे उसने हर किसी का ध्यान खींचा। यही वजह रही कि जब आगामी आईपीएल लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई, तो उसे 2.20 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम चुकाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम कर लिया। अक्षत की इस सफलता पर उसके परिजनों को शुभकामनाएँ देने वालों का ताँता लगा हुआ है। यह पहली बार है कि क्रिकेट में अशोकनगर का कोई खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुँचा है।

यह भी पढ़ें

"Akshat Raghuvanshi IPL" नीलामी में कितनी कीमत पर चुने गए?

अक्षत रघुवंशी को आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है।

"Akshat Raghuvanshi IPL" से पहले किस स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं?

आईपीएल से पहले अक्षत रघुवंशी ने मध्य प्रदेश की रणजी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई, अंडर-24 टीम की कप्तानी की और घरेलू लीग में शानदार प्रदर्शन किया।

"Akshat Raghuvanshi IPL" से अशोकनगर जिले को क्या खास उपलब्धि मिली?

यह पहली बार है जब अशोकनगर जिले का कोई खिलाड़ी आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुँचा है, जिससे पूरे क्षेत्र में गर्व और प्रेरणा का माहौल बना है।