पाकिस्तान में चरम पर तनाव ! दो कबायली समूहों के बीच गोलीबारी में नौ की मौत | Nine killed in firing between two tribal groups in Pakistan

पाकिस्तान में चरम पर तनाव ! दो कबायली समूहों के बीच गोलीबारी में नौ की मौत

पाकिस्तान में चरम पर तनाव ! दो कबायली समूहों के बीच गोलीबारी में नौ की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 16, 2021/10:13 am IST

कराची, 16 मई (भाषा)।  पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो कबायली समूहों के बीच गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य जख्मी हो गए। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई।
ये भी पढ़ेंPM मोदी ने कोरोना रोकथाम पर भूपेश बघेल से की चर्चा,…

‘एआरवाई न्यूज’ ने खबर दी कि शनिवार को कांधकोट में पुरानी दुश्मनी को लेकर जगीरानी और चाहर कबायलियों के बीच गोलीबारी हुई।

पुलिस के मुताबिक, पुरानी दुश्मनी को लेकर उनके बीच गोलीबारी में नौ लोग मारे गए।
ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य’ का शिलान्यास, 93 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होगा काम

पुलिस ने बताया कि जख्मी लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

दोनों समूहों के बीच तनाव से इलाके में भय का माहौल है।

तनाव कम करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।