अमेरिका में सड़क दुर्घटना में सात बच्चों समेत नौ लोगों की मौत, दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर

अमेरिका में सड़क दुर्घटना में सात बच्चों समेत नौ लोगों की मौत, दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर

  •  
  • Publish Date - January 3, 2021 / 03:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

फ्रेस्नो, तीन जनवरी (एपी) मध्य कैलिफोर्निया में नए साल के पहले दिन दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई, इनमें सात बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फ्रेस्नो काउंटी कोरोनर के कार्यालय की ओर से बताया कि शुक्रवार को शाम करीब आठ बजे यह दुर्घटना हुई। गाड़ी में सवार सात बच्चे आपस में संबंधी थे और इस वाहन को एक महिला चला रही थी। तभी सामने से आ रहे एक दूसरे वाहन की इससे टक्कर हो गई। उस वाहन को 28 वर्षीय डेनियल लूना चला रहा था।

read more: कोरोना वायरस: ऑस्ट्रेलियाई राज्यों में फिर से लगाए गए यात्रा प्रतिबंध

टक्कर इतनी भीषण थी कि फोर्ड गाड़ी में आग लग गई और उसमें सवार सात बच्चों समेत सभी आठ लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में लूना की भी मौत हो गई।

read more: इजराइल में नेतन्याहू के खिलाफ हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन