इजराइली हमलों से कोई भी सुरक्षित नहीं है : प्रधानमंत्री नेतन्याहू

इजराइली हमलों से कोई भी सुरक्षित नहीं है : प्रधानमंत्री नेतन्याहू

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 10:22 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 10:22 pm IST
इजराइली हमलों से कोई भी सुरक्षित नहीं है : प्रधानमंत्री नेतन्याहू

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 19 जून (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइली हमलों से ‘‘कोई भी सुरक्षित नहीं है।’’

उन्होंने संकेत दिया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई भी ‘‘निशाने’’ पर हो सकते हैं।

नेतन्याहू ने यह टिप्पणी दक्षिणी इजराइली शहर बीरशेबा में ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ के दौरे के दौरान एक सवाल के जवाब में की, जिस पर बृहस्पतिवार सुबह ईरान ने मिसाइल हमला किया था।

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘मैंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी इससे (हमले से) अछूता नहीं है।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कुछ बोलने में नहीं बल्कि कार्रवाई करके दिखाने में भरोसा करते हैं।

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘युद्ध के दौरान शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए और कार्रवाई में सटीकता होनी चाहिए। सभी विकल्प खुले हैं। प्रेस में इस बारे में बात न करना ही बेहतर है।’’

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि ईरान में इजराइल की कार्रवाई उसके परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल भंडार के खिलाफ थी, न कि ‘‘उसकी (ईरान) तरह निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए।’’

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘वे उन अस्पतालों पर बमबारी करते हैं, जहां लोग खतरे से बच नहीं सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसे कार्यशील लोकतंत्र और इन हत्यारों के बीच का अंतर है, जो कानून का पालन करता है।’’

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को विफल करने के लिए इजराइली अभियान में अमेरिका की सीधी भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर नेतन्याहू ने कहा कि यह फैसला ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेना है।’’

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘वह (ट्रंप) वही करेंगे जो अमेरिका के लिए अच्छा है, और मैं वही करूंगा जो इजरायल के लिए अच्छा है।’’

भाषा

शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)