दुबई, 22 जून (एपी) ईरान ने रविवार को कहा कि अमेरिकी हवाई हमलों के बाद उसके इस्फहान, फोर्दो और नतांज स्थित परमाणु केन्द्रों में विकिरण के रिसाव के कोई संकेत नहीं मिले।
ईरान की सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केन्द्र के बयान का हवाला देते हुए खबर दी है कि विकिरण का पता लगाने वाले उपकरणों ने हमलों के बाद कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं पाया।
बयान में कहा गया है, ‘‘ इन स्थलों के आसपास रहने वाले निवासियों को कोई खतरा नहीं है।’’
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने परमाणु स्थलों पर इजराइल के हमलों के बाद कहा था कि परमाणु केन्द्रों के आसपास रेडियोधर्मी पदार्थ के उत्सर्जन का कोई मामला सामने नहीं आया है।
भाषा शोभना जोहेब
जोहेब